धनबाद, जुलाई 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद महानगर भाजपा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर रविवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला कार्यालय में इस अवसर पर विचार संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता के लिए बलिदान देनेवाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात कार्य कर रहे हैं। डॉ मुखर्जी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 के विरोध में लिया गया साहसिक रुख अंततः पांच अगस्त 2019 को साकार हुआ, जिसके लिए डॉ मुखर्जी ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। सांसद ढुलू महतो ने डॉ मुखर्जी के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने देश के सम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। डॉ मुखर्जी ने तत्कालीन प्...