रामगढ़, जुलाई 1 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। आर्य सभा मॉरीशस, हिंदी साहित्य अकादमी, मॉरीशस एवं अंतर्राष्ट्रीय अवधि अकादमी, भारत के संयुक्त तत्वावधान में ऋषि दयानंद इंस्टिट्यूट आर्य सभा के सभागार में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मॉरीशस साहित्य अकादमी, मॉरीशस के अध्यक्ष प्रो डॉ हेमराज सुंदर ने की। मौके पर मुख्य अतिथि डॉ एसपी सिंह, भारत, विशिष्ट अतिथि डॉ. शांति मोहाबीर, ऋषि दयानंद इंस्टिट्यूट, मॉरीशस एवं डॉ. जयचंद लालबिहारी, आर्य सभा मॉरीशस मौजूद थे। सेमिनार का विषय 'महात्मा गांधी के कालजयी दृष्टिकोण की पुनर्कल्पना: 21वीं सदी के परिप्रेक्ष्य में' था। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में रामगढ़ कॉलेज की पूर्व प्राचार्या व कवयित्री डॉ. शारदा प्रसाद को हिंदी साहित्य अकादमी, मॉरीशस ने मॉरीशसीय लोक संस्कृति तथा हिंदी साहित्य के प्रतिष्...