छपरा, दिसम्बर 20 -- फोटो 8: शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट करते जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौड़ छपरा, एक संवाददाता। सारण जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं से शनिवार को रुबरु कराया। पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री आधुनिक बिहार के शिल्पकार हैं। तीन नए मंत्रालय बनाये जाने पर उनको बधाई दी। खासकर सारण में चलाये जा रहे विकास कार्यो को धरातल पर उतारने के लिए ध्यान रखने व समीक्षा करने का आग्रह किया । मौके पर मुख्यमंत्री ने जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह राजनीति सलाहकार समिति के सदस्य डॉ विशाल सिंह राठौड़ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। पूर्व एमएलसी जयमंगल बाबू व सियाराम शर्मा को पुण्यतिथि पर किया गया याद 16 दरियापुर के डेरन...