मधेपुरा, जुलाई 22 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि। बीएन मंडल विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सह विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. विमल सागर को बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद में बिहार सरकार ने ओएसडी पद पर नियुक्त किया है। उच्च शिक्षा विभाग, बिहार सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद (रुसा) में डॉ सागर का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा। डॉ विमल सागर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की प्रोन्नति व आधारभूत संरचना निर्माण में वित्तीय सहयोग के अलावे विकासात्मक एवं नीति निर्णायक भूमिका में राज्य सरकार का सहयोग करेंगे। उनके ओएसडी पद पर नियुक्ति पर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पृथ्वीराज यदुवंशी के नेतृत्व में प्रक्षेत्रीय उपाध्यक्ष ई. देवाशीष कुमार के अलावे...