छपरा, जून 27 -- छपरा एक संवाददाता। सारण लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य के सहयोग से शहर के वार्ड नंबर 21 स्थित पंकज सिनेमा शिव मन्दिर के पास मेदांता लैब्स एवं संकल्प हेल्थकेयर के तकनीकी विशेषज्ञों की देख रेख में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। सौ से अधिक लोगों को विभिन्न रोगों की जांच की गई। सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि शहर के सभी वार्डों, पंचायतों तथा सारण लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुफ्त जांच शिविर लगाया जाएगा। मौके पर राजद के वरीय नेता राधेकृष्ण प्रसाद, राजू यादव ,रामलाल राम व अन्य मौजूद थे। नगरा की समीना नाज बनीं भवन निर्माण विभाग में सहायक वास्तुविद फोटो नाम से समीना नाज नगरा, एक संवाददाता दृढ निश्चय, साहस और मेहनत की बदौलत इंसान अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखा...