छपरा, नवम्बर 26 -- छपरा, एक संवाददाता। जदयू के प्रदेश सचिव डॉ राहुल परमार ने नीतीश कुमार को 10 वीं बार मुख्यमंत्री बनाये जाने पर उनसे मुलाकात कर बुके देकर बधाई दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का अभार जताया ।कहा कि मुझे फिर एक बार सेवा करने का मौका मिला है। बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में कार्य किए जायेंगे। महिलाओं का भी मुख्यमंत्री ने आभार जताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए बहुत कुछ काम हुआ है। पंचायती राज में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है।हर नौकरी में उन्हें आरक्षण की सुविधा दी गई है तभी तो बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...