धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के नोडल पदाधिकारी बदल दिए गए हैं। न्यूरो सर्जन डॉ राजेश कुमार सिंह को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है। अधीक्षक कार्यालय से शनिवार को इसका आदेश जारी कर दिया गया। आयुष्मान के नोडल पदाधिकारी मेडिकल ऑफिसर डॉ सुरेंद्र प्रसाद थे। अधिकारियों की मानें तो कार्य की अधिकता को देखते हुए डॉ सुरेंद्र प्रसाद को आयुष्मान की जिम्मेवारी से मुक्त कर डॉ राजेश कुमार सिंह को सौंपी गई है। इसके लिए डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने प्रबंधन से कई बार आग्रह किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...