बोकारो, जुलाई 5 -- बोकारो डेंटल एसोसिएशन की ओर से बोकारो क्लब में पुनर्गठन हुआ। नए कार्यकाल 2025 - 26 के लिए पदाधिकारी व नए कार्यकारिणी का चुनाव सदस्यों ने सर्वसम्मति से किया। जिसमें अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार व सचिव डॉ प्रभाकर प्रवीण को बनाया गया। डॉ प्रभाकर प्रवीण ने उपस्थित सभी सदस्यों को बधाई दी व कहा कि नई कार्यकारिणी संगठन के लिए कई बेहतर कदम उठाएंगी। वहीं समाज हित में कई कैंप भी लगाए जाएंगे। उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र राय, सह सचिव डॉ मैत्री, सहयोगी सचिव डॉ क्षमा, कोषाध्यक्ष डॉ सुमित, सह कोषाध्यक्ष डॉ अभिषेक अरुणदीप, कोष सलाहकार डॉ अमरेश सिंह, सीडीई प्रभार डॉ संजीव कुमार चंदन, कार्यकारणी सदस्य डॉ जॉन लिउ, डॉ अन्नू , डॉ लता, डॉ अमित शर्मा, डॉ विशाखा, डॉ तेजस्विनी, डॉ शालू, डॉ अंकिता, डॉ कोशिल, डॉ आदर्श, डॉ विजया लक्ष्मी, डॉ मेघा, डॉ संजय कुमा...