बलरामपुर, नवम्बर 18 -- तीन सदस्यीय टीम संग पुलिस भी अपने स्तर से कर रही जांच बलरामपुर,संवाददाता। तुलसीपुर सीएचसी के अधीन कौआपुर पीएचसी की जिम्मेदारी डॉ राजेश कुमार को सौंपी गई है। यहां तैनात एएनएम को भी हटा दिया गया है। आरोपों की जांच के लिए सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है,जो अपनी रिपोर्ट जल्द सौपेगी। इसके अलावा पुलिस भी अपने स्तर से जांच कर रही है। तुलसीपुर थाना क्षेत्र के कौआपुर पीएचसी पर तैनात एएनएम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम को गठित किया गया था। इसके अलावा पीड़िता की ओर से पुलिस को भी तहरीर दी गई है। सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि निष्पक्ष जांच के लिए दोनों लोगों को उनके वहां से हटाया गया है,तब तक ड...