लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने लखनऊ समेत अन्य शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए राज्यव्यापी क्लीन-एयर मिशन शुरू किये जाने की मांग की है। इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। विधायक ने बताया कि 10 नवंबर को लखनऊ का एक्यूआई 350 तक पहुंच गया जो गंभीर श्रेणी में आता है। यह ऐसा है मानो हर व्यक्ति रोज 10 सिगरेट के बराबर जहरीली हवा में सांस ले रहा हो। डॉ सिंह ने इस दिशा में मुख्यमंत्री द्वारा उठाये गए प्रभावी कदमों की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से प्रदेश में पराली जलाने के मामलों में 46 फीसदी कमी आयी है, बायो-डीकम्पोज़र वितरण, ईवी नीति 2023, वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट, प्लास्टिक प्रतिबंध और 35 करोड़ पेड़ों के रोपण किया जा चुका है। विधायक ने कह...