लखनऊ, नवम्बर 13 -- आगरा-पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे के कारण बंथरा स्थित आजाद विहार कालोनी के प्रभावित भवनों का बुधवार को निरीक्षण किया गया। विधायक प्रतिनिधि डॉ. अखिलेश सिंह ने हर घर राजेश्वर अभियान के तहत स्थानीय निवासियों से मुलाकात की। इस दौरान एक्सप्रेस-वे निर्माण की परिधि में आने वाले भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसका उद्देश्य यह पता लगाना था कि इन भवनों को कम से कम नुकसान पहुंचाते हुए निर्माण कार्य कैसे किया जा सकता है। बंथरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 के पार्षद प्रतिनिधि अतुल शुक्ला भी इस संवाद में उपस्थित थे। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से निवासियों को हर संभव सहयोग और क्षेत्र के विकास का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर स्थानीय निवासी रामपाल सिंह, दया शंकर वर्मा, गीता, डी.एन.एस. कुशवाहा, विजय बहादुर सिंह चंदेल, राजेश चौरसि...