अररिया, दिसम्बर 4 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के यूएमएस हत्ता बखरी, यूएमएस सिझुआ, कन्या प्राथमिक विद्यालय कुर्साकांटा सहित सभी सरकारी स्कूलों में बुधवार को देश रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के 141 वीं जयंती श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शिक्षक और बच्चे ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किए। इसके साथ ही स्कूलों में तिथि भोजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने पूड़ी, सब्जी, खीर आदि स्वादिष्ट और पोष्टिक भोजन का लुत्फ उठाया। तिथि भोजन खाने के बाद बच्चे काफी खुश दिखे। यूएमएस हत्ता बखरी के प्रधानाध्यापक रंजन देवी ने बताया कि तिथि भोजन में स्कूली बच्चे सहित ग्रामीणों ने स्वादिष्ट और सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद लिए। मौके पर शिक्षक शंकर कुमार झा, अरुण कुमार शुक्ल, रत्ना कुमारी, ललिता कुमारी ...