पलामू, अप्रैल 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जीएलए कॉलेज के इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ राजेंद्र सिंह को एनपीयू इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष बनाया गया है। जीएलए कॉलेज में कार्यक्रम कर उनका स्वागत किया गया। पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अवध किशोर पांडेय ने उन्हें शुभकामनाएं कहा कि अब डॉ राजेंद्र सिंह की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जीएलए कॉलेज के प्राचार्य डॉ आईजे खलखो ने डॉ राजेंद्र सिंह को बहुत बधाई दी और कहा कि आज तक पीजी हेड बन रहे थे, पर पता नहीं चलता था, पर आज कार्यक्रम कर इतिहास विभाग ने इतिहास रच दिया। कार्यक्रम में डॉ जसवीर बग्गा, डॉ विभा शंकर, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ आरके झा, डॉ विभेष चौबे, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ खुर्शीद आलम, डॉ राघवेंद्र कुमार सिंह, डॉ भीम राम, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ भावना सिंह, डॉ माधुरी प्रियदर्शिनी, ...