बोकारो, सितम्बर 25 -- डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 रानी पोखर में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बुधवार को स्कूल के छात्राओं ने माता का 9 स्वरूप का प्रदर्शन किया l जिसमें स्कूल के छात्राओं ने माता के सभी नौ रूपों का आकर्षक वेशभूषा में अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया l इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार ने माता के सभी स्वरूपों का आरती कर विधिवत पूजन भी किया l उन्होंने कहा माता का सभी नौ रूप सभी को शक्ति प्रदान करती है। नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व है। माता के सभी नौ रूपों में शैलपुत्री के रूप में कनक, ब्रह्मचारिणी के रूप में आकृति, चंद्रघंटा के रूप में सानवी, कुषमुंडा के रूप में रोशनी,स्कंदमाता में प्रीति, कल्यायनी के रूप में आरूषि मेहता, महागौरी के रूप में साक्षी, सिद्धिदात्री के रूप में पूजा व मां दुर्गा के ...