धनबाद, दिसम्बर 4 -- कतरास, प्रतिनिधि। राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय, कतरास बाजार में बुधवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद तथा अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने छात्राओं से डॉ प्रसाद व खुदीराम बोस के आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। प्राचार्या सुमन मिश्रा ने छात्राओं को बताया कि डॉ प्रसाद की जयंती को कृषि शिक्षा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। साथ ही यह दिन अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस भी है, जिसकी जानकारी भी दी गई। पूरे सत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को उत्तम मुखर्जी, सुरेंद्र सिंह, युगल किशोर खंडेलवाल, मातादीन अग्रवाल और चंदन मोदक सहित अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नासि...