बोकारो, मई 14 -- डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल रानी पोखर सेक्टर 9 के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है l स्कूल के मेधावी छात्र विशाल कुमार ने सर्वाधिक 94% अंक लाकर स्कूल टॉपर बना l इसके अतिरिक्त परी कुमारी ने 92.6% अंक ,आशिया परवीन 91.6%, सृष्टि कुमारी 89% ,कृष्ण कुमार 88%, राहुल कुमार 88%, सागर कुमार 87% ,श्वेता कुमारी 87%प्रियांशु कुमारी 86% ,जय कुमार 86% , रूपम कुमार तिवारी 86% व प्रिंस कुमार ने 85% अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है l स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार व उप्राचार्य आलोक चतुर्वेदी ने सभी सफल छात्र छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...