धनबाद, दिसम्बर 4 -- सिजुआ। संकल्प एजुकेशन अंगारपथरा में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर मानसिक योग्यता परीक्षा का आयोजन किया गया। जय धरती मां फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित परीक्षा में कतरास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सफल बच्चों को संकल्प एजुकेशन की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकल्प एजुकेशन के प्रबंध निदेशक मनोरमा देवी, जय धरती मां फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार निषाद, सह संस्थापक रंजीत कुमार, सुधीर हेंब्रम, शमशेर अली, सुरेंद्र हेंब्रम आदि का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...