लातेहार, दिसम्बर 3 -- लातेहार, संवाददाता। अधिवक्ताओं ने बुधवार को अधिवक्ता भवन प्रांगण में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. डॉ. प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करने से हुई। मौके पर वरीय अधिवक्ता राजमणि प्रसाद ने उनके जीवन और संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने गरीबी और कठिन परिस्थितियों के बावजूद देश की सेवा को सर्वोपरि रखा। उनके सिद्धांत और मूल्य आज भी देशवासियों को प्रेरित करते हैं। अधिवक्ता अनिल ठाकुर ने कहा कि डॉ. प्रसाद ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि देश के महापुरुषों की जयंती पर उन्हें स्मरण करना हर नागरिक का दायित्व है।...