रामगढ़, जुलाई 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि झारखंड सरकार के मत्स्य विभाग में कार्यरत राजपत्रित पदाधिकारी डॉ रजनी गुप्ता ने मंगलवार को झंडा चौक स्थित शांतिधारा बुक ट्रस्ट को स्व लिखित कविता संग्रह की तीन पुस्तकें उपहार स्वरूप प्रदान की। इन पुस्तकों में दस्तक, एक मुक्त आकाश और बिखरा हुआ सच है। मौके पर सुरेश पी अग्रवाल ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है। इससे स्थानीय लेखकों को अपनी पुस्तकें प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिलेगा। यहां युवा वर्ग के लिए उत्कृष्ट पुस्तकों का संग्रह है। शांतिधारा बुक ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेश पी अग्रवाल ने डॉ रजनी गुप्ता का उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...