रांची, जुलाई 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने डॉ मिथिलेश कुमार सिंह की प्रोन्नति तिथि में बदलाव की सूचना रांची विश्वविद्यालय (आरयू) को दे दी है। मामले जेपीएससी के विरुद्ध अवमानना की सुनवाई चल रही है। पिछले वर्ष 31 जनवरी को हाईकोर्ट ने डॉ मिथिलेश की रीडर में प्रोन्नति की तिथि को 27.01.2011 के बदले 21.11.2005 करने का आदेश दिया था। लेकिन जेपीएससी ने डॉ मिथिलेश समेत अन्य छह शिक्षकों की रीडर में प्रोन्नति ही रद्द कर दी थी। आरयू ने भी बिना स्पष्टीकरण के मौका दिए सिंडिकेट से भी प्रोन्नति वापस लेने का फैसला कर दिया। यह तब हुआ, जबकि डॉ मिथिलेश हाईकोर्ट में अवमानना वाद दायर कर चुके थे। जेपीएससी ने प्रोन्नति रद्द करने के बाद अगस्त 2024 में एलपीए संख्या 471/2024 दायर की, जिसे हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सुनवाई योग्य ही नही...