बिजनौर, अगस्त 29 -- उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन देहरादून में 23 वीं शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें जलालाबाद निवासी डॉ महमूद अहमद उर्फ भोलू कुरैशी ने स्वर्ण व रजत पदक हासिल किया। जलालाबाद निवासी डॉ महमूद अहमद उर्फ भोलू कुरैशी ने उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन देहरादून के प्रांगण में आयोजित 23 वीं शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण एवं सिल्वर पदक हांसिल किया। प्रतियोगिता में कुल 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। डॉ महमूद ने डबल ट्रैप में स्वर्ण पदक व 50 मीटर प्रोन मास्टर में सिल्वर पदक हासिल किया। उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुभाष राणा की उपस्थिति में मुख्य अतिथि ने मेडल पहनाकर डॉक्टर महमूद अहमद को सम्मानित किया। जलालाबाद पहुंचने पर पर हाजी शेर कुरेशी, हाजी इलियास कुरेशी, नीतीश चौधरी, आजाद अहमद, मोहम्मद आजाद, इकबाल मुन्ना, दानिश...