रांची, मई 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड की बैठक आलम नर्सिंग हॉल में हुई। डॉ मजीद आलम की अध्यक्षता में हुई बैठक में ओलेमा, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। झारखंड में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्देशानुसार औकाफ की सुरक्षा के संबंध में जन जागरुकता फैलाने की कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में तय किया गया कि नौ मई को मेन रोड अंजुमन प्लाजा हॉल में वक्फ संशोधन कानून को लेकर बैठक होगी। इसमें वक्फ कानून के विरोध में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में डॉ मजीद आलम को बोर्ड को संयोजक बनाया गया। बैठक की शुरुआत मजलिस उलेमा झारखंड के महासचिव हजरत मौलाना मुफ्ती तल्हा नदवी द्वारा पवित्र कुरान की तिलावत से हुए। मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य हजरत मौलाना मुफ्ती नजर...