रांची, अप्रैल 14 -- पिपरवार, संवाददाता। भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती कोल इंडिया एसी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन सिस्टा के बैनर तले पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के आंबेडकर चौक पर समारोहपूर्वक मनाई गई। इसकी अध्यक्षता सिस्टा के पिपरवार क्षेत्रीय सचिव कामेश्वर राम और संचालन उमेश मेहता ने किया। इस जयंती की शुरुआत पिपरवार क्षेत्र में स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हम सभी भारतवासियों को बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। इसके साथ ही रवीन्द्र नाथ सिंह, सतीश कुमार पांडेय, निर्मल सिंह, मुरारी पाठक, रामु गोप, एरिया सिक्युरिटी आफिसर हे...