बिजनौर, अप्रैल 15 -- मोहल्ला शांति नगर में डॉ भीमराव आंबेडकर एवं गुरु रविदास जन्मोत्सव सर्वजन उत्थान समिति के तत्वावधान में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर एक महान विचारक और समाज सुधारक थे। जिन्होंने स्वतंत्रता, समानता और न्याय के मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षा को समाज में बदलाव का सबसे महत्वपूर्ण साधन माना और सभी के लिए समान अवसर की वकालत की। कार्यक्रम में आरजेपी के प्रधानाचार्य कैप्टन विशनलाल, ओमपाल सिंह, बलवीर सिंह ,कोषाध्यक्ष दयानंद, चंद्रहास सिंह,सुभाष चंद,्र नरेंद्र सिंह, तेजपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...