रामगढ़, नवम्बर 8 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के बारुघुटू पुर्वी पंचायत स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर उच्च विद्यालय वेस्ट बोकारो में कक्षा 9-10 के बच्चों को सीपीआर और फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत सचिव, सहीया और सेविकाएं उपस्थित थी। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवनंदन राम उर्फ रमेश सर ने कहा कि इस कार्यक्रम में समय-समय पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बचने के लिए और बच्चों को स्वस्थ और सुरक्षित रहने के कई बेहतर सलाह दिए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से बच्चे काफी लाभान्वित हुए और वह समय-समय पर अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की भी सहायता कर सकेंगे। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर उच्च विद्यालय बच्चों के समुचित विकास के लिए सदैव प्रयासरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...