रामगढ़, अक्टूबर 19 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। डॉ भीमराव अंबेडकर उच्च विद्यालय में शनिवार को दिवाली एवं छठ महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और नाट्य प्रदर्शन से उपस्थित जनों का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य देवनंदन राम उर्फ रमेश सर ने इस अवसर पर छात्रों को प्रकृति संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि दीपावली और छठ जैसे पर्व हमें अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान और प्रकाश फैलाने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। वहीं, कक्षा 5 से 10 तक के बच्चों ने प्लास्टिक ह...