बोकारो, दिसम्बर 7 -- संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सेक्टर 9 सीटू कार्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित किया गया। विचार गोष्ठी में यूनियन के महामंत्री आर के गोरांई ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा आधुनिक भारतीय इतिहास में एक कद्दावर नेता जो जातीय अस्पृश्यता व जाति व्यवस्था के खिलाफ लंबे संघर्ष के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। संविधान के मुख्य निर्माता, सामाजिक न्याय, लोकतंत्र व धर्मनिरपेक्ष की लड़ाई में एक महान नेता के रूप में याद किए जाते रहेंगे। उन्होंने 14 घंटे काम करने की सीमा को घटाकर 8 घंटा करना, मातृत्व लाभ सुनिश्चित करना, कोयला खानों और अभ्रक खानों के लिए कल्याण कोष का निर्माण करना, ईएसआई व इपीएफ जैसी सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं की नींव रखना व श्रम कानून व श्रम कल्याण का आधार तैयार किया। विच...