जहानाबाद, अप्रैल 8 -- 14 अप्रैल को बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को बेहतर ढंग से मनाने पर दिया गया बल महेंदिया, एक संवाददाता। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रभु टोला में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा अरवल के द्वारा किया गया था। इस बैठक में जयंती मनाने को लेकर चर्चा की गई। इस संबंध में मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय पासवान ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को बेहतर ढंग से मनाया जाएगा। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को उत्साह के साथ कार्य करना है।जिला महामंत्री संजीव कुमार ने कहा कि भाजपा द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का...