बोकारो, दिसम्बर 7 -- भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस इस वर्ष भी सेल एससी एसटी इम्पलाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट की ओर डॉ अंबेडकर प्रतिमा स्थल नगर सेवा भवन के नजदीक मनाई गई। महापरिनिर्वाण दिवस के पूर्व प्रातः पूरे नगर में प्रभात फेरी निकालकर माल्यार्पण किया गया गया। मुख्य अतिथि ईडी डॉ बीबी करुणामय ने कहा बाबा साहब कहते थे कि संविधान को पढ़कर देखें ,मैं संविधान लिखते समय जाति धर्म और लिंग को दरकिनार कर सभी को बराबरी की दर्जा के लिए संविधान को बहुत कठिन परिश्रम से लिखा है। विशिष्ट अतिथि सीजीएम अंजलि शरण ने कहा बाबा साहब ने कहा था की शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है सभी के लिए सम्मान वं निवार्य शिक्षा हो। परिनिर्वाण दिवस की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने किया व संचालन महासच...