जहानाबाद, जनवरी 10 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में आयोजित 'हिंदी रत्न सम्मान समारोह' में शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट, सतत एवं मूल्यपरक योगदान के लिए स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. भागवत कुमार को प्रतिष्ठित 'हिंदी रत्न' सम्मान से विभूषित किया गया। पटना स्थित सम्मेलन भवन के भव्य सभागार में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. प्रेम कुमार ने डॉ. भागवत कुमार को अंगवस्त्र, प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह की गरिमा विद्वत्जनों, साहित्यसेवियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से और अधिक उन्नत हुई। अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि हिंदी केवल अभिव्यक्ति का माध्यम न...