गिरडीह, दिसम्बर 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को वरीय अधिवक्ता व बक्सीडीह रोड निवासी भारत भानु चौधरी ने पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मंत्री से प्रस्तावित मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम डॉ बीसी रॉय मेडिकल यूनिवर्सिटी रखने की मांग की है। पत्र में मंत्री इरफान से कहा कि आपके द्वारा प्रस्तावित मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशंसनीय कदम है। कहा कि पूरे देश में डॉ विधान चंद्र रॉय की जन्म तिथि को डॉक्टर दिवस के नाम से जाना जाता है और मनाया जाता है। उनके नाम से प्रस्तावित मेडिकल यूनिवर्सिटी का नामकरण झारखंड सहित पूरे देश के लिए गर्व की बात होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...