बेगुसराय, फरवरी 18 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ बीके राय सामुदायिक भवन मे डॉ विनय कुमार राय की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान चार सरकारी स्कूलों के 16 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेधा छात्रवृत्ति प्रदान किया गया। साथ ही रामायण गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। छात्रवृत्ति पाकर सभी बच्चे झूम उठे। मालूम हो कि डॉ बीके राय चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक थे। लंबे समय तक सेवा के बाद 17 फरवरी 2007 को हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई थी। तब से चेरिया बरियारपुर के लोग हर साल उनकी याद में पुण्यतिथि मनाते हैं। उनकी पत्नी पूर्णिमा राय, पुत्र अमित आनंद व असीम आंनद, पुत्री पल्लवी रत्नम के सहयोग से उनकी याद में प्रत्येक वर्ष सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं को मेधा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। मौके पर पू...