धनबाद, फरवरी 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड ओफ्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में धनबाद के प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ सह आईएमए धनबाद के अध्यक्ष डॉ बीएन गुप्ता को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित गया। यह सम्मेलन 21 से 23 फरवरी तक एम्स देवघर में आयोजित किया गया था। एम्स देवघर में देशभर से आए विशेषज्ञों ने डॉ गुप्ता को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की। इस उपलब्धि के लिए डॉ गुप्ता ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी वे चिकित्सा सेवा में समर्पित रहेंगे। उन्होंने जनकल्याण और नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अपने योगदान को और आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...