रामगढ़, मई 28 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में वेस्ट बोकारो ड्राइवरहाट स्थित डॉ बीआर आंबेडकर हाई स्कूल के परीक्षार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस स्कूल से कुल 68 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 49 बच्चों ने प्रथम श्रेणी और 19 बच्चे द्वितीय श्रेणी से सफलता हासिल की है। स्कूल के पंकज कुमार ने सर्वाधिक 395 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहे। वहीं रिया कुमारी ने 370 अंक प्राप्त कर द्वितीय टॉपर और शहजादी खातून और देवेश सिंह ने 368 अंक प्राप्त कर तृतीय टॉपर बनें। स्कूल के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम को लेकर स्कूल प्राचार्य देवनंदन राम ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...