रामगढ़, फरवरी 12 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो के ड्राईवरहाट स्थित डॉ बीआर अंबेडकर हाई स्कूल में बुधवार को संत रविदास जी की 627 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टीएसएफ के यूनिट हेड आदित्य नारायण सिंह, विशिष्ट अतिथि के रुप में राकोमयू अध्यक्ष महेश प्रसाद, ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने स्कूल परिसर में स्थापित संत रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की और पुष्प अर्पित किया। इसके उपरांत अतिथियों ने संविधान निर्माता के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। मौके पर मौजूद राकोमयू के पूर्व मोहन महतो, विद्यालय के सचिव हीरा लाल, कोषाध्यक्ष शंभूनाथ राम, रामलखन विद्यार्थी, राजेश प्रसाद, राम नारायण, परमेश्वर राम, आदित्य कुमार, रामचंद्र राम के अलावे समाज के तमाम गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाएं और बच्चों ने भी ...