लातेहार, अप्रैल 15 -- लातेहार, हिटी। जिले भर में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों,संगठनों और पदाधिकारियों द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया गया। शहर के चंदनडीह पार्क स्थित प्रतिमा परआईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीटीओ सुरेन्द्र कुमार, डीएसई गौतम कुमार साहू सहित जिले के अन्य पदाधिकारियों के डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया गया। जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्‍यक्ष गुंजर उरांव,युवा कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष अमित यादव ,प्रतिनिधि पंकज तिवारी, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, मुखिया अनीता देवी, फूलचंद ...