रुद्रप्रयाग, जून 11 -- रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में तैनात आर्थोपैडिक सर्जन डॉ मनोज बडोनी के निधन से सम्पूर्ण जनपद को क्षति पहुंची है। उन्होंने रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में साढ़े दस सालों तक सेवाएं दी है। इस बीच हड्डी रोग से जुड़े मरीजों के साथ डॉ बडोनी सरल एवं आत्मीय संबंध रखते थे जिस कारण उनकी हर कोई प्रशंसा करता रहा है। उनके निधन से हर कोई दुखी है। इधर, पोस्टमार्टम रिर्पोट में डॉ बडोनी की मौत की पुष्टि हृदय गति रुकने से हुई है। 22 नवम्बर 2014 को डॉ मनोज बडोनी ने रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में कार्यभार संभाला। इसके बाद उन्होंने कई सालों तक जिला चिकित्सालय में सेवाएं दी। जबकि बीते कुछ सालों से वे माधवाश्रम महराज कोटेश्वर अस्पताल में सेवाएं दे रहे थे। उनके सरल स्वभाव की हर कोई प्रशंसा करता रहा है। साथ ही उनके रुद्रप्रयाग में आर्थोपै...