दुमका, सितम्बर 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में कार्यरत संकाय सदस्य डॉ प्रियंकर परमेश एवं प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी को अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना के सभागार में माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद के द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान दोनों को डायट में दिए जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जिसमें मुख्य रूप से सतत पेशेवर विकास में राज्य स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक की भूमिका के लिए चयन किया गया। दोनों जिला स्तर पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, बाल वाटिका, खिलौना आधारित प्रशिक्षण, विद्यालय नेतृत्व प्रशिक्षण, विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम सतत पेशेवर विकास प्रशिक्षण सहित कई प्रशिक्षणो में ...