लखीसराय, अक्टूबर 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा प्रखंड के मानो गांव निवासी डॉ प्राची प्रज्ञा ने अपनी असाधारण उपलब्धि से जिला का मान बढ़ाया। राज्यपाल आरिफ खान के हाथों इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान आईजीआईएमएस के डेंटिस्ट्री विभाग की पहली पीएचडी डिग्री प्राप्त कर उन्होंने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। आरएसएस के मुंगेर विभाग संचालक सह केएसएस कॉलेज के हिंदी विभाग के प्राध्यापक स्व महेश सिंह की नतनी डॉ प्राची प्रज्ञा ने यह साबित कर दिया है कि लगन, मेहनत और समर्पण से छोटे से गांव की बेटी भी देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान में सर्वोच्च शैक्षणिक उपाधि प्राप्त कर सकती है। ऑर्थोडेंटिक्स में एमडीएस की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने ज्ञान की अपनी प्यास को शांत नहीं होने दिया...