गया, नवम्बर 24 -- अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल व सभी आयामों की संयुक्त बैठक सोमवार को हुई। इसमें अगले साल फरवरी में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के गया जी आगमन व प्रवास की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई । अध्यक्षता करते हुए जिला कार्याध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि किसी भी संगठन को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होती है। बताया कि फरवरी मेंडॉ प्रवीण तोगड़िया विष्णुपद मंदिर परिसरमें कार्यकर्ताओं को शारीरिक और बौद्धिक रूप से प्रशिक्षित करेंगे। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने पटना, जहानाबाद और गयाजी में श्री तोगड़िया का कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। बैठक मे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभाग महामंत्री राम बारीक़, जिला मंत्री मुकेश मिश्रा, राष्ट...