गढ़वा, अगस्त 1 -- गढ़वा। स्थानीय चिकित्सक डॉ पंकज प्रभात सप्ताह में एक दिन सदर अस्पताल में हार्ट से संबंधित मरीजों को इलाज करेंगे। जानकारी देते हुए उपाधीक्षक डॉ माहेरू यामिनी ने बताया कि डॉक्टर पंकज को सप्ताह में एक दिन बुधवार सदर अस्पताल में हृदय रोग से संबंधित बीमारी का इलाज करेंगे। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में हार्ट से संबंधित मरीजों को इलाज करने के लिए कोई स्पेशलिस्ट चिकित्सक नहीं हैं। उसके कारण मरीजों को बाहर जाना पड़ता था। अब सदर अस्पताल में ही हृदय रोग से संबंधित मरीजों का इलाज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...