लखीसराय, अगस्त 2 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डॉ प्रभात शाह ने शुक्रवार को स्थानीय आरलाल कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। डॉ शाह अनुभवी शिक्षाविद हैं। जिन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में महाविद्यालय के शैक्षणिक, सांस्कृतिक व नैतिक मानक में और अधिक निखार आने की संभावना है। पदभार ग्रहण करने के उपरांत डॉ शाह ने कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी के साथ छात्रों से संवाद किया। शैक्षणिक गुणवत्ता को प्राथमिकता देने व छात्र-हित को सर्वोपरि बताया। कॉलेज को आदर्श शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित करने का उनका संकल्प है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई की ओर से डॉ प्रभात शाह को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्हें शुभकामना दिया गया। संगठन ने विश्वास जताया कि डॉ शाह का नेतृ...