हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- हाजीपुर । सं.सू. शहर के बागमली स्थित बेटी विद्यायन के राष्ट्रकवि दिनकर सभागार में बीते रविवार को पद्मनाभ साहित्य परिषद् हाजीपुर वैशाली का पंचम वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन 2025 संपन्न हुआ। डॉ विद्या चौधरी की अध्यक्षता और कवि प्रीतम कुमार झा के संचालन में संचालित कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय रांची के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ जंगबहादुर पाण्डेय ने डॉ प्रतिभा पराशर द्वारा रचित नाटक 'शराब की तासीर' की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पुस्तक में वास्तव में शराब सेवन से उजड़ते और बिगड़ते परिवार की दशा का सचित्र वर्णन है और इस पुस्तक में उससे निजात पाने के संदेश भी दर्शनीय है l नाटक विद्या में ऐसी रचना सचमुच बिहार की नीतीश कुमार की सरकार के शराबबंदी के प्रयासों को बल देने वाली है l इससे पहले उद्घाटन नौलखा मंदिर सोनपुर के पीठा...