रांची, सितम्बर 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में डीन सामाजिक विज्ञान संकाय के पद पर डॉ परवेज हसन की नियुक्ति को लेकर राजभवन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। डॉ हसन वर्तमान में अकेले रीडर विभागाध्यक्ष हैं। जबकि, विश्वविद्यालय में उनसे वरीय दो शिक्षक सेलेक्शन ग्रेड से जुड़े हुए हैं। नियमानुसार डीन एसोसिएट प्रोफेसर/रीडर ही हो सकते हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों के आधार पर राजभवन ने डॉ परवेज हसन को डीन नियुक्त किए जाने की सहमति प्रदान की है। इसी के साथ विश्वविद्यालय के तीन विभागों में नए हेड इंचार्ज की नियुक्ति पर भी राजभवन की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके तहत केमिस्ट्री विभाग की हेड इंचार्ज डॉ स्मृति सिंह, मुंडारी विभाग के हेड इंचार्ज डॉ वीरेंद्र कुमार सोय और खड़िया विभाग की हेड इंचार्ज के पद पर डॉ किरण के ...