लखनऊ, नवम्बर 12 -- सहारनपुर की क्लीनिक में लखनऊ के दो लड़के भी ले गया था ये दोनों अब फरार है, इनका पता लगाने में जुटी एटीएस सहारनपुर में क्लिनिक पर कभी कभी ही बैठता था लखनऊ,विशेष संवाददाता फरीदाबाद में आतंकियों की मदद में गिरफ्तार डॉ.शाहीन सईद अंसारी के भाई डॉ. परवेज अंसारी ने एटीएस को बताया कि सहारनपुर के क्लीनिक में वह कम ही बैठता था। सहारनपुर में उसने अपनी बहन शाहीन से कई बार मुलाकात की है। उसने शाहीन के साथ कुछ अन्य लोगों से भी मुलाकात की बात भी कुबूली लेकिन इस बात से इनकार कर दिया कि वह आतंकी मुजम्मिल से कभी मिला है। दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस को इस बात के साक्ष्य मिले थे कि आतंकी मुजम्मिल से शाहीन के करीबी सम्बन्ध थे और दोनों अक्सर साथ आते-जाते देखे गए है। इसको देखते हुए यह भी दावा किया जा रहा है कि लखनऊ के मड़ियांव, मुतक्कीपुर से ह...