लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता डॉ. शाहीन और उसके भाई डॉ.परवेज के उलझाने वाले बयानों से मिल रही सूचनाओं पर एटीएस लगातार छापेमारी कर रही है पर अभी तक उसके असली मददगारों तक वह नहीं पहुंच सकी है। रविवार को पारा समेत छह स्थानों पर छापे में भाई-बहन समेत एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की लेकिन उनकी कोई संलिप्तता नहीं मिली। इसी तरह लखनऊ और कानपुर में कई ऐसी जगह छापे मारे जहां मददगार के नाम पर कोई नहीं मिला। सात दिन की पड़ताल में एटीएस को कोई ऐसा साक्ष्य अभी तक नहीं मिला है कि जिससे पता चले कि लखनऊ के अंदर डॉ. परवेज और डॉ. शाहीन किन लोगों से मिलते रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस से ही एटीएस को पता चला था कि डॉ. शाहीन दो महीना पहले लखनऊ आई थी। उसके मददगार चारबाग होटल में रुके थे। फिर ये लोग डॉ. शाहीन व डॉ. परवेज के साथ कानपुर तक गए थे। पड़त...