हल्द्वानी, सितम्बर 1 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ. पंकज सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बनाए गए हैं। सोमवार को निवर्तमान प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने उनको कार्यभार सौंप दिया। डॉ. जोशी का 30 अगस्त को अंतिम कार्यदिवस था। उन्होंने कार्यभार सौंपने की सारी औपचारिकताएं निभा दी थीं लेकिन शासन से नए प्राचार्य का नाम तय नहीं हो पाने के चलते वह कार्यभार नहीं सौंप पा रहे थे। शासन की ओर से कॉलेज में सबसे सीनियर फैकल्टी हड्डी रोग के एचओडी डॉ. पंकज सिंह को चार्ज सौंपने के आदेश के तहत उन्होंने औपचारिक तौर पर प्राचार्य कार्यालय में उन्हें कार्यभार सौंप दिया। ऐसा माना जा रहा है कि डॉ. अरुण जोशी की कार्यक्षमताओं को देखते हुए उन्हें मेडिसन विभाग में कांट्रेक्ट के माध्यम से जल्द तैनाती दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...