कोडरमा, नवम्बर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। शहर के ब्लॉक रोड स्थित शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर सभागार में रविवार को शिव तारा प्रबंधन समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष रामरतन महर्षि की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग विभाग के विभाग निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि विद्या भारती पूरे झारखंड प्रांत में 214 विद्यालयों का संचालन कर रही है, जिनमें 7000 से अधिक आचार्य और एक लाख दस हजार भैया-बहन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इन विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारपूर्ण शिक्षा देने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विज्ञान शिक्षा के साथ-साथ अटल तकनीकी लैब के क्षेत्र में भी विद्या भारती के विद्यालय अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इस वर्ष प्रदेश भर में संचालित 6 विद्यालयों ने उल्लेखनीय सफलत...