रांची, मई 24 -- कांके, प्रतिनिधि। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉ नंदनी कुमारी को इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन (आइवीए) का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। आइवीए अध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र शर्मा द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि डॉ नंदनी संस्था की नीतियों और दृष्टिकोण को मीडिया और जन मंच पर प्रतिनिधित्व करेंगी। डॉ नंदनी आइवीए के मनोनीत आठ प्रवक्ताओं में एकमात्र महिला हैं। वे पूर्व में लेडी विंग की झारखंड व पूर्वी भारत संयोजिका रह चुकी हैं। वह प्रभावशाली वक्ता, कवियत्री और कई पुस्तकों की लेखिका भी हैं। डॉ नंदनी संकट संचार, जनसंपर्क और संगठन की छवि निर्माण में योगदान देंगी और सीधे आइवीए अध्यक्ष/महासचिव को रिपोर्ट करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...