रांची, जुलाई 10 -- रांची। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कुलसचिव (प्रभारी) और परीक्षा नियंत्रक (प्रभारी) के पद पर नई नियुक्ति की गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार संस्कृत विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी को कुलसचिव (प्रभारी) के रूप में आगामी 6 माह के लिए नियुक्त किया गया है। वहीं, परीक्षा नियंत्रक (प्रभारी) के पद पर छह माह की अवधि के लिए राजनीतिक विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ सुचि संतोष बरवार को नियुक्ति किया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...